कायमगंज नगर में धूमधाम से निकली हनुमान जन्मोत्सव यात्रा

Apr 13, 2025 - 09:10
 0  2
कायमगंज नगर में धूमधाम से निकली हनुमान जन्मोत्सव यात्रा

*कायमगंज नगर में धूमधाम से निकली हनुमान जन्मोत्सव यात्रा।

कायमगंज/फर्रुखाबाद। आज शनिवार को श्री हनुमान सेवा समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकाली जाने वाली 15वीं श्री हनुमान जन्मोत्सव यात्रा घसिया चिलौली स्थित गमा देवी मंदिर से धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें शोभा यात्रा में भगवान श्री राम व श्री हनुमान जी, श्री गणेश जी, श्री राधा कृष्ण, शंकर जी, श्री भगवान परशुराम ज़ी, के स्वरूप की भव्य झांकियां सम्मिलित की गई व डीजे आदि पर भजन आदि सहित से यात्रा नगर भ्रमण कराकर मडौल स्थित प्राचीन हनुमान गढ़ी पर पूजा अर्चना कर सोभा यात्रा समाप्त की गई।

इस पावन अवसर पर साधु संत व हनुमान भक्त जन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। शोभा यात्रा में हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप सक्सेना, अनूप चौबे, दिनेश बाथम, अमित शर्मा, लखन कौशल, सनी शर्मा, देव गुप्ता, रानू सक्सेना, देव गुप्ता, जय सक्सेना, ऋषि गुप्ता, पप्पू गुप्ता,रिंकू कौशल,दिलीप कौशल, बिरजू गुप्ता, अमित कौशल व रिंकू बैरागी आदि मौजूद रहे।