Kasganj news जनपद की तीनों तहसीलों पर भाकियू स्वराज के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम संबंधित अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन।

जनपद कासगंज की तीनों तहसीलों पर भाकियू स्वराज के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम संबंधित अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन।
कासगंज दिनांक 10/04/2025 को, कासगंज पुलिस की भ्रष्ट, निरंकुश मनमानी कार्यशैली के विरोध में, भारतीय किसान यूनियन स्वराज के प्रदेश अध्यक्ष आशीष पाण्डेय के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों पर महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन के क्रम में, जनपद कासगंज की सभी तहसीलों पर कासगंज शहर में जिलाध्यक्ष ए के लोधी पटियाली में पंडित ललित कुमार मिश्रा व सहावर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा के नेतृत्व में किसान, कार्यकर्ता पदाधिकारियों द्वारा, संबंधित तहसीलों पर पहुंच कर, सक्षम अधिकारियों के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किए गए। ज्ञापन कार्यक्रम में सभी किसान साथियों की उपस्थित बहुत सराहनीय रही किसानों ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन अपनी कार्यशैली व आचरण में सुधार नहीं लाता है तो आगे बड़ा आंदोलन होने सुनिश्चित है जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी