Farrukhabad News - चारपाई पर सो रहे नवजात शिशु को कुत्ते उठा ले गए

Apr 9, 2025 - 19:32
 0  17
Farrukhabad News  - चारपाई पर सो  रहे नवजात शिशु को  कुत्ते उठा  ले गए

Farrukhabad News - चारपाई पर सो रहे नवजात शिशु को कुत्तों ने बनाया अपना निवाला , चारपाई से नवजात शिशु को कुत्ते उठा कर ले गए , 2 कुत्तों ने नवजात शिशु को नोच नोच कर खाया , घर के सारे लोग लगे थे अपने घरेलू काम पर , नवजात शिशु की मां ने चारपाई खाली पड़ी देखी , मां की चीख पुकार सुन मौके पर सभी लोग पहुंचे।

 कुछ दूरी पर कुत्तों को नवजात को नोचता देख चीख पुकार मचाते लोग दौड़े , तब तक कुत्ते नवजात के शरीर पर कर चुके थे कई घाव , घायल अवस्था में बच्चे को जिला अस्पताल लोहिया लेकर पहुंचे , डॉक्टर ने बच्चे को किया मृत घोषित , परिजनों में मचा कोहराम , कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के रामनगर कुटरा का मामला