Etah News : अलीगंज में तैनात SHO धर्मवीर सिंह की मृत्यु होने से विभाग में शोक एसएसपी ने दिया कंधा

Etah News : अलीगंज में तैनात SHO धर्मवीर सिंह की मृत्यु होने से विभाग में शोक एसएसपी ने दिया कंधा

Apr 2, 2025 - 20:23
 0  8
Etah News : अलीगंज में तैनात SHO धर्मवीर सिंह की मृत्यु होने से विभाग में शोक एसएसपी ने दिया कंधा

एटा । दिवंगत निरीक्षक धर्मवीर सिंह के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन एटा में दी गई शोक सलामी, एसएसपी एटा ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाकर भविष्य में हर संभव सहयोग का दिया भरोसा।

अवगत कराना है कि थाना अलीगंज पर तैनात निरीक्षक- 862260361 धर्मवीर सिंह पुत्र जगराम सिंह निवासी ग्राम दया थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात के मूल निवासी थे। जिनकी दिनांक 31.03.2025 को तबियत खराब होने पर जिला चिकित्सालय लाए थे। आज दिनांक 02.04.2025 को अपोलो अस्पताल दिल्ली ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई है। जिसके उपरांत पार्थिव शरीर को पुलिस लाइंस एटा लाया गया जहां नम आंखों से एसएसपी एटा श्री श्याम नारायण सिंह ने दिवंगत निरीक्षक को सलामी दी तथा दो मिनट का मौन रखा।

वहां उपस्थित पुलिस समस्त पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा बारी-बारी से दिवंगत आत्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। सेरेमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी देने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों द्वारा पार्थिव शरीर को कंधा देकर स्वजनों के सुपुर्द किया। तथा एसएसपी ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।