थाना अमापुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

थाना अमांपुर पुलिस ने मारपीट एवं जानलेवा हमला करने के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
अभियुक्त का अवैध शस्त्र के साथ सोशल मीडिया पर हुआ था फोटो वायरल, निशांदेही पर 01 अवैध तमंचा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद ।
घटना का संक्षिप्त विवरण--- अवगत कराना है कि दिनांक 11.03.2025 की देर शाम थाना क्षेत्र अमांपुर के ग्राम नगला तिरसेठ में प्रार्थी वेद सिंह पुत्र कुबेर सिंह के साथ गांव के ही जयप्रकाश पुत्र चन्द्रपाल, आशू पुत्र जयप्रकाश व 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाठी-डण्डों से मारपीट व जान से मारने की नियत से फायर करने की घटना कारित की गई थी । घटना के सम्बन्ध में वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 092/2025 धारा 115(2)/352/109 बीएनएस पंजीकृत कर पुलिस टीम गठित की गई थी ।
कार्यवाही--- पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित/अवैध शस्त्र के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमांपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा निरन्तर किये जा रहें प्रयासों के परिणामस्वरुप दिनांक 14/15.03.2025 की रात्रि को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त आशू पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम नगला तिरसेठ थाना अमांपुर जनपद कासगंज को कासगंज-अमांपुर रोड पर ग्राम नगला मईया को जाने वाले रास्ते से सुमित त्रिपाठी, थानाध्यक्ष थाना अमांपुर जनपद कासगंज ने मय पुलिस बल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ है । उक्त अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था । अभियुक्त से हुई बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम की वृद्धि करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।