शाहजहांपुर के जलालाबाद में घी माफिया क्षितिज गुप्ता के यहाँ पकड़ा 19 कुंटल देसी घी

शाहजहांपुर के जलालाबाद में घी माफिया क्षितिज गुप्ता के यहाँ पकड़ा 19 कुंटल देसी घी

Mar 9, 2025 - 09:34
 0  278
शाहजहांपुर के जलालाबाद में घी माफिया क्षितिज गुप्ता के यहाँ पकड़ा 19 कुंटल देसी घी
Follow:

शाहजहांपुर के जलालाबाद में घी माफिया क्षितिज गुप्ता के यहाँ पकड़ा 19 कुंटल देसी घी

शाहजहांपुर। जब भी कोई त्योहार आता है तो मिलावट खोर शातिर माफिया अपनी मोटी कमाई के चक्कर मे लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर देते हैं। वह त्यौहार व पर्व आदि को अपनी कमाई के चलते अच्छा बुरा नहीं देखते हैं वह केवल अपनी कमाई ही देखते हैं उसके लिए किसी की जान चली जाए ये उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है। ऐसा ही मामला जनपद शाहजहांपुर के जलालाबाद के कस्बा में सामने आया है जहां आयुक्त खाद्य सुरक्षाएवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश के क्रम में जनपद में होली अभियान के तहत दिनांक 8 3.2025 को तहसीलदार जलालाबाद मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वागेश मणि त्रिपाठी एवं पुलिस बल के साथ क्षितिज गुप्ता के प्रतिष्ठान पर छापा मार कर घी के तीन नमूने लिए गए एवं लगभग 19 कुंतल मिलावटी घी सीज किया गया।

सीज किए हुए घी को खाद्य कारोबार करता की अभिरक्षा में रखा गया, आपको बता दे कि मिली जानकारी के अनुसार क्षितिज गुप्ता देशी घी के नाम पर मिलावट का कारोबार काफी समय से कर रहा है। क्षितिज गुप्ता देशी घी कारोबार का सरगना माफिया है जो मोटी कमाई के लिए देशी घी जैसे कारोबार को अंजाम देता है। ज्यादातर यह मिलावटी देशी घी को क्षितिज गुप्ता देशी घी निर्मित मिठाइयों की दुकानों पर सप्लाई करता है जो मिठाइयों में पहले से ही मिलावट करते हैं। ऐसे मिलावट खोरो पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। एक अन्य छापे के दौरान इसके पूर्व लगभग 11:30 पर निगोही में टीम द्वारा दो खोया के नमूने एक दूध का नमूना एवं एक पनीर का नमूना संगृहीत किया गया खाद्य टीम ने में अनिल प्रताप सिंह मनोज कुमार सौरव सोनी अजीत सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे विभागकी छापामार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कृष्ण कुमार पांडे विशेष संवाददाता सुराग ब्यूरो, शाहजहांपुर