Etah News : जनपद में रेडियोलॉजिस्ट नहीं, अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं बेरोजगार नवयुवक

Etah News : जनपद में रेडियोलॉजिस्ट नहीं, अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं बेरोजगार नवयुवक

Mar 8, 2025 - 08:23
 0  163
Etah News : जनपद में रेडियोलॉजिस्ट नहीं, अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं बेरोजगार नवयुवक
Follow:

एटा जिले में रेडियोलॉजिस्ट नहीं, अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं बेरोजगार नवयुवक

आगरा के एमबीबीएस डॉक्टर दीपक शर्मा को अल्ट्रासाउंड संचालकों ने बनाया मोहरा

 -मदन गोपाल शर्मा

 एटा। एटा जनपद भर में अल्ट्रासाउंड सेंटरों की बाढ़ सी आ गई है। एक एक व्यक्ति ने दो-दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों का रजिस्ट्रेशन आगरा के एमबीबीएस डॉक्टर के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर करा लिया है। इन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कोई रेडियोलॉजिस्ट न बैठाकर पांच-छह हजार में काम करने वाले बेरोजगार युवकों को अल्ट्रासाउंड करने को बैठा दिया गया है जो गलत रिपोर्ट देकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। अनेकों अल्ट्रासाउंड सेंटर तो ऐसे लोगों के भी हैं जिनका चिकित्सा कार्य से दूर तक का भी सम्बन्ध नहीं है। फिर भी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर भ्रूण लिंग जांच आदि अनैतिक कार्य करके अपनी तिजोरियां भरने में लगे हुए हैं।

 एटा नगर के आगरा रोड पर निवास और सिकन्दराराऊ में चिकित्सा विभाग में तैनात एक व्यक्ति के दो अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं जिस पर अलीगंज में एक बेरोजगार नवयुवक बैठता है और आगरा रोड स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी कोई रेडियोलॉजिस्ट नहीं है। जलेसर में हास्पीटल खोले बैठे एक चिकित्सक भी दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों को चला रहे हैं। उनका एक अल्ट्रासाउंड सेंटर जलेसर में चल रहा है तो दूसरा अल्ट्रासाउंड सेंटर अवागढ़ में एक नवयुवती चला रही है। इसी तरह एक अल्ट्रासाउंड सेंटर जैथरा में संचालित है जिसपर एक नवयुवक बैठता है उसके पास भी रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री नहीं है फिर भी यह सभी दूसरे डॉक्टरों के प्रमाण पत्रों पर अल्ट्रासाउंड सेंटरों का रजिस्ट्रेशन करा कर लूट मचाए हुए हैं। एटा जनपद में एक ही समय पर कम से कम दस से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मुन्ना भाई बनकर आगरा के एमबीबीएस डॉक्टर दीपक शर्मा अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं।