पुलिस भर्ती, सर में प्रेग्नेंट हूँ अभी दौड़ नहीं सकती

पुलिस भर्ती, सर में प्रेग्नेंट हूँ अभी दौड़ नहीं सकती

Feb 17, 2025 - 08:30
 0  487
पुलिस भर्ती, सर में प्रेग्नेंट हूँ अभी दौड़ नहीं सकती
Follow:

कानपुर। सर चार महीने की प्रेगनेंसी है..? अभी दौड़ नहीं सकती हूं. मुझे बाद में दौड़ का वक्त दे दीजिए। उत्तर प्रदेश के कानपुर से अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां पुलिस भर्ती के दौरान एक प्रेग्नेंट महिला पहुंची और उसने पुलिस दौड़ के दौरान बाद में दौड़ करने का अनुरोध किया है। जैसे ही दौड़ का कंपीटिशन शुरू हुआ, महिला भी दौड़ने लगी। लेकिन बीच में ही रुक गई। फिर उसने पुलिस अधिकारियों से आवेदन किया कि वो अभी चार महीने की प्रेग्नेंट है। दौड़ नहीं पा रही। इसलिए उसे पांच महीने बाद दोबारा मौका दिया जाए। 

महिला को इस बात के लिए स्वीकृति भी मिल गई है। बताते चलें कि पुलिस भर्ती के लिए 37वीं वाहिनी पीएसी मैदान में दौड़ चल रही है. प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होकर 27 तक चलनी है। ऐसे में कुछ महिला और पुरुष अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने दी गई तिथि के बजाय कुछ और समय मांगा है. इनमें से दो महिला अभ्यर्थियों के आवेदन रोचक हैं। एक महिला अभ्यर्थी जहां चार माह की गर्भवती है वहीं दूसरी को कुछ ही समय पूर्व ऑपरेशन से बच्चा हुआ है। सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए इनके नाम नहीं दिए जा रहे हैं. इन दोनों ने ही भविष्य में दौड़ कराने के लिए वक्त मांगा है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने डॉक्टर की रिपोर्ट के बिना दोनों को दौड़ में शामिल होने की अनुमति देने से इंकार कर दिया।

इसके साथ ही 21 युवक भी हैं जिन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर 27 को दौड़ में शामिल होने की अनुमति मांगी है. इन्हें स्वीकृति दे दी गई है। पुलिस भर्ती परीक्षा के आवेदन काफी समय पहले हुए थे. जब भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई तो उसमें ज्यादातर महिला अभ्यर्थियों का विवाह हो गया जबकि कुछ गर्भवती थीं. इनमें से दो महिला अभ्यर्थियों ने लिखित और दस्तावेज परीक्षण में हिस्सा लिया लेकिन जब बात दौड़ने की आई तो दोनों के साथ समस्या थी। एक महिला अभ्यर्थी जो चार माह की गर्भवती थी, उसने प्रार्थना पत्र देकर भविष्य में दौड़ कराने की अनुमति मांगी जबकि दूसरे का प्रार्थना पत्र आया कि उसका हाल ही में आपरेशन से बच्चा हुआ है।

आपको बतादें कि युवकों के लिए भर्ती परीक्षा में दौड़ की शुरूआत 14 फरवरी से हुई है. इसमें अभी तक 21 युवकों के आवेदन आए हैं जिसमें इन लोगों ने अंतिम दिन 27 फरवरी को दौड़ में हिस्सा लेने की अनुमति भर्ती परीक्षा कमेटी से मांगी है। एडीसीपी ने बताया कि सभी युवाओं ने मेडिकल ग्राउंड पर परीक्षा की तिथि बढ़ाने की अनुमति मांगी थी जिसे स्वीकृति दे दी गई है।