Kasganj news पुलिस की आंखों में धूल झौंक कर चोरों ने लाखों रुपए की चोरी को दिया अंजाम

Feb 17, 2025 - 07:32
 0  19
Kasganj news पुलिस की आंखों में धूल झौंक कर चोरों ने लाखों रुपए की चोरी को दिया अंजाम
Follow:

पुलिस की आंखों में धूल झौंक कर चोरों ने लाखों रुपए की चोरी को दिया अंजाम कासगंज: शादी में गया था परिवार, चोरों ने दो घरों से कर दिया 10 लाख का माल साफ कासगंज: शादी में गया था परिवार, चोरों ने दो घरों से कर दिया 10 लाख का माल साफ कासगंज अमांपुर कस्बा के महाराणा प्रताप कालोनी में गृह स्वामी एक शादी कार्यक्रम में गए हुए थे। शनिवार की रात्रि चोरों ने महाराणा प्रताप कालोनी के दो मकानों व सिढपुरा रोड़ पर एक मकान में चोरी कर ली। चोर तीनों मकानों से लगभग 10 लाख रुपये के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया है। महाराणा प्रताप कालोनी निवासी शैलेंद्र और राजपाल परिजन के साथ शनिवार की रात्रि शादी समारोह में गए हुए थे। वहीं शिव शंकर शर्मा मौत में शामिल होने ग्राम बनियानी गए हुए थे तीनों के मकानों को खाली पाकर चोरों ने मकानों में चोरी कर ली। चोरों ने अलमारी में रखी नकदी, सोने, चांदी के आभूषण भी चोरी कर लिए। जब सुबह के समय गृह स्वामी अपने मकानों पर पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। अन्य लोग भी चोरी की घटना की जानकारी पर एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल पर मुआयना किया है। तीनों के द्वारा तहरीर पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि शीघ्र ही तीनों चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो