Kasganj news 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ 01अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 1 अभियुक्त को 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 9 फरवरी 2025 को थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र कुमरपाल निवासी ग्राम ताजपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को सिढपुरा-अमांपुर रोड पर ग्राम अनंगपुर मोड से 300 मीटर आगे फूल चन्द के टेबूल के पास से दिनेश सिंह,थानाध्यक्ष सिढ़पुरा कासंगज ने मय टीम के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।