Kasganj news विकास खंड सिढपुरा की ग्राम पंचायत अनंगपुर में विकास कार्य को लेकर धाधली भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान व सचिव

Feb 5, 2025 - 06:38
 0  33
Kasganj news विकास खंड सिढपुरा की ग्राम पंचायत अनंगपुर में विकास कार्य को लेकर धाधली  भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान व सचिव
Follow:

विकास खंड सिढपुरा की ग्राम पंचायत अनंगपुर में विकास कार्य को लेकर धाधली भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान व सचिव

खबर जनपद कासगंज के विकास खंड सिदपुरा की ग्राम पंचायत अनंगपुर की हैं जहां विकास कार्य के नाम पर लीपापोती की जा रही हैं यहां नाली निर्माण में खड़ंजे की पुरानी ईट लगाई जा रही हैं वही गांव के अंदर कोई विकास कार्य नहीं हुआ है वहीं गांव की प्रेम लता शाक्य ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति होते हुए भी गांव की नालियों में कीचड़ भरा पड़ा है गांव की दुर्दशा ठीक नहीं है गलियों में बुजर्ग निकलते समय गिर जाते है प्रधान व सचिव मिलकर सफाई व्यवस्था को ठीक से अंजाम नहीं देने देते गांव के ही ज्ञान सिंह ने बताया कि शमशान की भूमि पर तालाब की खुदाई करा दी गई है जिस पर ग्राम प्रधान का कब्जा है गांव के पानी की कहीं निकासी नहीं है प्रधान दबंगई से दूसरों की जगह पर गांव का पानी चलवाता हैं शिकायत करने पर कहता है कि मैं जो करूंगा उसमें गांव वालों हस्तक्षेप किया तो कोई विकास कार्य नहीं होगा गांव के ही रोहन ने बताया कि प्रधान कहता है निर्माण कार्य मे मै जैसी ईट लगता हूं उसकी शिकायत की तो तुम्हारे मोहल्ले के दशा इससे भी बदतर हो जायेगी एक एक चक रोड का प्रधान द्वारा एक साल में चार चार बार पैसा निकाला गया है प्रधान द्वारा गांव के विकास कार्य पर लंबा घोटाला किया है कई बार शिकायतों के बाद कोई कार्यवाही नहीं होती इससे साफ जाहिर होता है कि कही न कही प्रशासन की मिली भगत से सारे कार्य हो रहे हैं

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो