Etah News : बाजार में एक लाख थैले से चोरी हुए रुपयों में 3 गिरफ्तार, निकली हिस्ट्री
 
                                एटा। थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता थाना जैथरा पुलिस द्वारा कस्बा जैथरा में एक लाख रूपये रखे थैले को चोरी कर लेने की घटना का किया अनावरण, 03 शातिर चोर, किये गये गिरफ्तार, चोरी के दस हजार रूपये,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 02 मोबाइल फोन बरामद।
घटना– दिनांक 19.12.2024 को वादी मुकदमा सुरेशचन्द्र पुत्र दलेल सिंह निवासी मंगरेसर थाना जैथरा जिला एटा ने थाना जैथरा पर अज्ञात चोरो द्वारा वादी की साइकिल पर टंगे एक लाख रूपये से भरे थैले को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी थी जिसके सम्बन्ध में थाना जैथरा पर मु0अ0सं0 408/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना जैथरा को निर्देशित किया गया।थाना जैथरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.02.2025 को उपरोक्त अभियोग का अनावरण करते हुए प्रकाश में आए 03 शातिर चोरों को चोरी के 10,000 रूपए, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइल, एवं 02 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नामपता* 1. शिशुपाल पुत्र सूबेदार निवासी बल्हारपुर कमालपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज 2. राजू उर्फ हरपाल पुत्र ख्यालीराम निवासी बल्हारपुर कमालपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज 3. बन्टी पुत्र अमर सिहं निवासी हैदरपुर थाना हसायन जनपद हाथरस *बरामदगी* 1. चोरी किये गये 10000/- रूपये 2. 02 एन्ड्रायड मोबाइल फोन एन्ड्रायड रीयलमी व वीवो कम्पनी 3. एक मोटर साइकिल अपाचे नम्वर-CH 01AJ 3307 *अभिुयुक्त शिशुपाल का आपराधिक इतिहास* 1. मु0अ0सं0 30/2018 धारा 392/411 भादवि थाना अलीगंज जनपद एटा 2. मु0अ0सं0 96/2018 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना अलीगंज जनपद एटा 3. मु0अ0सं0 830/2017 धारा 394/411 भादवि थाना अलीगंज जनपद एटा 4. मु0अ0सं0 362/19 धारा 394/411 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा 5. मु0अ0सं0 475/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जैथरा जनपद एटा 6. मु0अ0सं0 373/2019 धारा 398, 401 भादवि एक्ट थाना जैथरा जनपद एटा 7. मु0अ0सं0 374/2019 धारा 3 आर्म्स एक्ट थाना जैथरा जनपद एटा 8. मु0अ0सं0 37/2019 धारा 307 भादवि थाना सकीट जनपद एटा 9. मु0अ0सं0 38/2019 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सकीट जनपद एटा 10. मु0अ0सं0 198/2018 धारा 392/411 भादवि थाना सकीट जनपद एटा 11. मु0अ0सं0 202/2018 धारा 307 भादवि थाना सकीट जनपद एटा 12. मु0अ0सं0 263/2018 धारा 307 भादवि थाना पिलुआ जनपद एटा
अभियुक्त बन्टी का आपराधिक इतिहास* 1. मु0अ0सं0 35/2019 धारा 379/411 भादवि थाना बागवाला जनपद एटा 2. मु0अ0सं0 36/2019 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना बागवाला जनपद एटा 3. मु0अ0सं0 37/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बागवाला जनपद एटा
अभियुक्त राजू का आपराधिक इतिहास* 1. मु0अ0सं0 147/2005 धारा 388/411 भादवि थाना मिरहची जनपद एटा 2. मु0अ0सं0 923/2007 धारा ........... थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 3. मु0अ0सं01164/2007 धारा .............. थाना जलेसर जनपद एटा 4. मु0अ0सं0 156/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिढपुरा जनपद कासगंज 5. मु0अ0सं0 90/2008 धारा 356 भादवि थाना अमापुर जनपद कासगंज 6. मु0अ0सं0 724/2007 धारा 392 भादवि थाना पटियाली जनपद कासगंज-
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            