राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन

Jan 31, 2025 - 19:00
 0  21
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन
Follow:

एटा– यातायात पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन शासन की मंशानुरूप आम जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम डॉक्टर लोकमान दास पब्लिक स्कूल अलीगंज रोड एटा में एआरटीओ तथा यातायात पुलिस के सहयोग से आयोजित किया गया।

समापन समारोह में स्कूल के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर श्री जगमोहन गुप्त कमांडेंट होमगार्ड विनोद कुमार शाक्य एआरटीओ सत्येंद्र कुमार माथुर तथा पीटीओ अभिनव चौधरी एसीएमओ एटा श्री सतीश नगर व जिला स्काउट गाइड एंड मास्टर दयानंद श्रीवास्तव, लोकमान दास स्कूल के प्रबंधक स्वागत पचौरी मौजूद रहे।