Kasganj news उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में भव्य समारोह सम्पन्न।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में भव्य समारोह सम्पन्न।
डबल इंजन की सरकार में रोजगार व्यापार उद्योगों को अलग पहचान मिली और उत्तर प्रदेश में कुंभ का आयोजन भव्य से किया जा रहा है जिसमें अब तक 10 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं.... मा. राज्य सभा सांसद
मजबूती के साथ प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश-सदर विधायक विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को दिये गये स्वीकृति पत्र।
विभागीय स्टाल लगाकर दी गईं योजनाओं की जानकारी।
कासगंज: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि मा. मिथलेश कुमार कठेरिया राज्य सभा सांसद एवं जनपद के जनप्रतिनिधियों के गरिमामय में कार्यक्रम संपन्न हुआ मा.विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत वर्मा, राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ जिला अध्यक्ष केपी सोलंकी अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, जिलाधिकारी मेधा रूपम मुख्य विकास अधिकारी सचिन अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल की उपस्थिति में जनसहभागिता के साथ जिला प्रशासन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस पर जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी एवं लाभार्थी सम्मान समारोह का आयोजन पूर्ण भव्यता के साथ किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने परिसर में लगे विभागीय स्टालों का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह में माननीय राज्यसभा सांसद,विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं ने कहा कि वर्तमान में मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। सरकार द्वारा गरीबों, किसानों और जनसामान्य के लिये तमाम योजनायें चलाई जा रही हैं। निःशुल्क आवास, शिक्षा, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, निरंतर विद्युत आपूर्ति सहित अनगिनत सुविधायें दी जा रही हैं। अतिथियों द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में महिला कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 50 प्रमाण पत्र, मोबाइल टैबलेट 20, कृषि विभाग के 6, प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन, कौशल विकास मिशन 6, जिला पंचायत राज में 9, कृषि विभाग 12, समाज कल्याण 11 उद्यान विभाग के 6 प्रशस्ति पत्र दिये गये। । उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में प्रोबेशन विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वयं सहायता समूह, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, होम्योपैथी, उद्यान, आंगनबाड़ी सहित अनेकों विभागों द्वारा भव्य विभागीय स्टाल लगाकर जनसामान्य को संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। जिनका अतिथियों द्वारा अवलोकन कर प्रशंसा की गई। विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाकर समारोह को भव्यता प्रदान की गई। समारोह में जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी,समाज कल्याण, जिला प्रोबेशन अधिकारी,सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।