कायमगंज-ब्लोरो को बचाने में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत।दोनो बाइक चालक घायल एक रिफर
*कायमगंज-ब्लोरो को बचाने में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत।दोनो बाइक चालक घायल एक रिफर*।
कायमगंज/फर्रूखाबाद। नबावगंज थाना क्षेत्र गांव नगला छेदन के पुष्पेन्द्र पुत्र सिकंदर सिंह तथा अर्जुन पुत्र रामदत्त ये दोनों अगहस्त सराय से बाइक द्वारा कायमगंज आ रहे थे, लुधईया पावर प्लांट के निकट सामने से आ रही ब्लोरो को ओवर टेक करने की वजह से दूसरी अन्य बाइक से जिस पर प्रशान्त पुत्र विभूषण दास निवासी फतनपुर,नबावगंज बाइक चालक से जोरदार टक्कर हो गयी।जोरदार टक्कर होने की वजह से दोनो बाइक चालक व एक अन्य जो बाइक पर बैठा था गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से घायलों को कायमगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ पर मौजूद चिकित्सक ने प्रशान्त की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें लोहिया रिफर कर दिया।