Firozabad news/ शिकोहाबाद तहसील में भारतीय किसान यूनियन भानु ने किया घेराव, एसडीएम को समस्याओं के निदान के लिए दिया ज्ञापन।
शिकोहाबाद तहसील में भारतीय किसान यूनियन भानु ने किया घेराव एसडीएम को समस्याओं के निदान के लिए दिया ज्ञापन।
शिकोहाबाद। क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर शिकोहाबाद तहसील परिसर में किसानों द्वारा भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह के निर्देशन एवं जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी की अध्यक्षता में दिया गया धरना कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव जीतकमल सोलंकी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि जिले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पंडित अखिलेश शर्मा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह ने कहा कि फिरोजाबाद जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जमीनों के घोटालों में नंबर वन बन चुका है एक एसडीएम किसान की सौ बीघा जमीन रिश्वत में लिखा लेता है और अपने सगे संबंधियों के नाम लिखा करा देता है दूसरा अपने स्टेनो के नाम लिखा लेता है।
जब हम लोग प्रेसवार्ता कर धरने की धमकी देते है और समाचारों में खबर चलने के बाद जिलाधिकारी महोदय मामूली सी धाराओं में मुकदमा लिखाकर अपना फर्ज पूरा करते है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर इस भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा तो किसान शांत नहीं बैठेगा।
जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी एवं राष्ट्रीय सचिव संजय चौहान ने कहा कि जिले में किसानों के साथ अधिकारियों द्वारा की जाने वाली लूट बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जाएगी अगर अधिकारियों ने अपनी कार्य प्रणाली को नहीं बदला तो बहुत बड़ा धरना जिला मुख्यालय पर दिया जाएगा। कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष हितकुमार उपाध्याय प्रदेश संगठन मंत्री कुंअर सरताज चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा अमित उपाध्याय डॉ सुंदर यादव योगेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान पुष्पेंद्र यादव से प्रेरित होकर सैकड़ों लोगों ने संगठन की सदस्यता भी ग्रहण की। बाद में एसडीएम शिकोहाबाद विवेक वर्मा ने धरना स्थल पर आकर जमीन पर बैठकर किसानों की समस्याओं को सुनकर उन्हें निबटाने का पूर्ण आश्वाशन दिया और कहा कि अगर कोई बात हो तो सीधे आकर हमसे बात कर सकते है।