बोलेरो पिकअप व अन्य चोरी के समान सहित पुलिस ने किए तीन शातिर चोर गिरफ्तार
बोलेरो पिकअप व अन्य चोरी के समान सहित पुलिस ने किए तीन शातिर चोर गिरफ्तार
कायमगंज / फर्रुखाबाद । चोरों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस नोट में कहा गया है कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन, मार्गदर्शन तथा कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ,उप निरीक्षक शिवकुमार ,उपनिरीक्षक अनिल सिकवार एवं कांस्टेबल नवनीत कुमार, राजकुमार ,अरविंद कुमार, कांस्टेबल अभिषेक कुमार की टीम ने तीन शातिर चोरों को क्षेत्र के गांव पपड़ी खुर्द के पास जिरखापुर तिराहे से गिरफ्तार किया ।
पकड़े गए शातिर चोरों ने पूछताछ में एक ने अपना नाम कुलदीप(22) पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम बराहिमपुर थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद, दूसरे ने अपना नाम विपिन(28) पुत्र रामविलास निवासी लुखुरपुरा वत्तावर थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर, तथा तीसरे ने अपना नाम विनोद यादव(23) पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम वरनाखुर्द थाना जहानगंज जिला फर्रुखाबाद बताया।
गिरफ्तारी के समय एक बोलेरो पिकअप संख्या डीएल 1एलवाई 40 50, जिसमें रखी हुई तीन 3 सुजाता कंपनी की मिक्सर ग्राईडर मौके से बरामद करते हुए। इन्हीं अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना कमालगंज के गांव संतोकपुरा निवासी मुनेश्वर पुत्र हरनाथ के घर पर रखी हुई 35 मिक्सर ग्राइंडर तथा थाना कायमगंज के गांव रजपालपुर निवासी राकेश गंगवार उर्फ मुखिया पुत्र पुत्तू लाल गंगवार के यहां से 44 मिक्सर ग्राइंडर भी बरामद की गई ।
कड़ी पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि बोलेरो पिकअप गाड़ी उन्होंने बाटा चौक फ्लाई ओवर के नीचे से विजय भारत ट्रांसपोर्ट कंपनी फरीदाबाद हरियाणा के बाहर फील्ड में खड़ी थी वहां से चुराई है। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों में से विपिन के ऊपर एक मुकदमा आर्म्स एक्ट तथा एक आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज है। शेष दोनों चोरों सहित तीनों के अपराधिक इतिहास के बारे में कोतवाली पुलिस अन्य थानों से संपर्क कर जानकारी करने का प्रयास कर रही है।