Etah News एटा के जलेसर में पकड़े गए कोकीन/हेरोईन तस्कर कैसे बने 6 महीने में करोड़पति

Etah News एटा के जलेसर में पकड़े गए कोकीन/हेरोईन तस्कर कैसे बने 6 महीने में करोड़पति

Jan 2, 2025 - 11:13
 0  58
Etah News एटा के जलेसर में पकड़े गए कोकीन/हेरोईन तस्कर कैसे बने 6 महीने में करोड़पति
Follow:

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में जलेसर कस्बे में कोकीन व हेरोइन जैसे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले जलेसर थाना क्षेत्र के तीन आरोपियों में से दो देखते ही देखते करोड़पति बन गए। पेट्रोल पंप, खेती, चिलर, फाइनेंस कारोबार व बेशकीमती मकान के मालिक बने हुए हैं।

 पुलिस के मुताबिक आशीष यादव का एक वर्ष पूर्व विवाह हुआ है। इसकी देवकरनपुर में स्थित एक पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी है। वहीं, गांव में लगभग 50 बीघा खेत है। इसने पिछले छह माह के अंदर ही लगभग एक करोड़ रुपये का घर जलेसर कस्बा के सासनी रोड पर बनाया है। विवाह में एसयूवी कार दहेज में मिली है। महेश यादव एक किसान नेता है, जो एक किसान यूनियन का जिलाध्यक्ष भी रह चुका है। इसके दो भाई राजकुमार और उमेश गांव में रहते हैं। लगभग 20 बीघा से अधिक जमीन है। जलेसर कस्बा के साथ ही बहराइच में भी चिलर और फाइनेंस का काम चलता है।

वह आगरा चौराहे पर एक होटल खोलने की तैयारी कर रहा था। गांव में लगभग एक करोड़ रुपये से नया मकान बनवाया है और दिल्ली में ओला उबर कंपनी में तीन कारें चल रहीं हैं। एक बोलेरो कार भी है, जो विवाह में मिली थी। आरोपी सीटू का गांव में ढाई बीघा का खेत है। एक वर्ष से नोएडा में नौकरी कर रहा है। पिता की शराब पीने की वजह से कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। नौ वर्ष पूर्व सीटू का विवाह हुआ है और इसके पास एक पुत्र है।

पकड़ी गई हेरोइन और कोकीन को नववर्ष पर आगरा, एटा और हाथरस में सप्लाई करने की योजना थी। पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। क्षेत्राधिकारी जलेसर नितीश गर्ग ने बताया कि आरोपियों की संपत्तियों का मामला भी जानकारी में आया है। इसकी जांच कराई जा रही है। साथ ही इनका आपराधिक इतिहास भी तलाशा जा रहा है।