फर्जी बैनामा करते महिला 7 साथियों सहित गिरफ्तार

Dec 23, 2024 - 17:26
 0  6
फर्जी बैनामा करते महिला 7 साथियों सहित गिरफ्तार
Follow:

फर्जी बैनामा करते महिला 7 साथियों सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। लाखों रुपए कीमती भूमि का फर्जी बैनामा करते समय महिला मुन्नी देवी 7 साथियों सहित पकड़ी गई। कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम लखरौआ निवासी स्वर्गीय महेश सिंह के पुत्र सुनील कुमार भदोरिया एवं सुजीत कुमार भदोरिया व पत्नी श्रीमती लता भदौरिया केनाम गांव में करीब 6 बीघा भूमि है। वह लोग नई दिल्ली अल्लाह कॉलोनी मंडावली में रहते हैं। गंगा कटरी क्षेत्र में रहने वाली मुन्नी देवी आदि ने इसी जमीन को बेचने के लिए षड्यंत्र रचा। उन्होंने स्वयं की जमीन बताकर जनपद कन्नौज छिबरामऊ के मोहल्ला जेर किला अस्पताल मार्ग निवासी मुन्ना खान पुत्र मोहम्मद खान से जमीन का सौदा किया।

मुन्नी देवी ने स्नेहलता व अन्य लोगों ने भी सुजीत कुमार सुनील कुमार के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाये। फर्जीवाडा करने वाले गिरोह के सदस्य तहसील सदर के अधिवक्ता नूर मोहम्मद के यहां पहुंचे। वहां उन्होंने अपने को जमीन के मालिक होने की हैसियत से मुन्ना खान के नाम बैनामा लिख दिया। मुन्ना खान अपने साथ लाल मोहम्मद को गवाही के लिए ले गए थे। लाल मोहम्मद ने मुन्नी देवी से जमीन आदि के बारे में जानकारी की। संदेह होने पर मुन्नी खान ने सब रजिस्टार रविकांत से विक्रेताओं के फर्जी होने के बारे में संदेह जाहिर किया। सब रजिस्टार रविकांत ने मुन्नी देवी का आधार कार्ड लेकर पूछताछ की तो फर्जीवाडे का भंडाफोड़ हो गया ।

सब रजिस्टार की शिकायत पर बजरिया चौकी इंचार्ज लछिमन सिंह उप निबंधक कार्यालय पहुंचे। पुलिस मुन्नी देवी के साथ ही लखरौआ निवासी भूपेंद्र गिरीश वीरभान एवं कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला सिकत्तर बाग निवासी शिवम दुबे व पांचाल घाट निवासी धर्मवीर को पड़कर थाने ले गई। सब रजिस्टार रविकांत ने मीडिया को बताया की फर्जी वाला करने वालों ने 6 बीघा जमीन को 10,70000 में बैनामा लिख दिया था जमीन के मालिक दिल्ली में रहते हैं।