40 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ कासगंज पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
अवैध शराब के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, जनपदीय पुलिस द्वारा 02 अभि0गण को किया गिरफ्तार, कब्जे से 40 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।
कासगंज पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक 13.12.2024 को 02 अभि0गण 1-अरविन्द कुमार पुत्र रनवीर सिंह निवासी ग्राम किसरौली थाना व जिला कासंगज , 2- मौ0 कय्यूम पुत्र इशाक नि0 ग्राम मौ0 लोहिय नगर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 40 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुऐ है । अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 806/24 धारा 60 आबकारी अधि0 व थाना ढोलना पर मु0अ0स0 281/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है।