UP Supplementary Budget: यूपी सरकार ने पेश किया दूसरा अनुपूरक बजट

Dec 17, 2024 - 18:51
Dec 17, 2024 - 18:52
 0  14
UP Supplementary Budget: यूपी सरकार ने पेश किया दूसरा अनुपूरक बजट
Follow:

UP Assembly Winter Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया है. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये दूसरा अनुपूरक बजट है।

इस बजट में विभिन्न विभागों के लिए बजट का आवंटन किया गया है. इनमें ऊर्जा विभाग से लेकर गृह विभाग, लोक निर्माण विभाग और शिक्षा विभाग जैसे तमाम विभाग शामिल हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विभागवार अनपुरक बजट का आवंटन किया हैं. इसके तहत ऊर्जा विभाग को 609519 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। वहीं कार्मिक विभाग (लोकसेवा आयोग) के लिए 1500 लाख रुपये, खाद एवं रसद विभाग के लिए 3232 लाख रुपये, गृह विभाग (पुलिस) के लिए 2050 लाख रुपये, गृह विभाग (राजनीतिक पेंशन एवं अन्य व्यय) के लिए 200 लाख रुपये और पर्यटन विभाग के लिए 2050 लाख रुपये के बजट का आवंटन किया गया है।

यूपी सरकार ने आंवटित किया विभागवार बजट इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी खासा बजट दिया आवंटित किया गया है। इसके तहत लोक निर्माण विभाग (भवन) के लिए 500 लाख रुपये तो लोक निर्माण विभाग (सड़क) के लिए 60000 लाख रुपये के बजट का आवंटन किया गया है. शिक्षा की बात करें तो माध्यमिक शिक्षा के लिए 2000 लाख रुपये और उच्च शिक्षा के लिए 392.97 लाख रुपये का आवंटन किया गया है। समाज कल्याण विभाग (दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण) के लिए 23298.45 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। वहीं समाज कल्याण विभाग के लिए 2150 लाख रुपये, समाज कल्याण विभाग (जनजाति कल्याण) के लिए 11580.35 लाख रुपये और समाज कल्याण विभाग (अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना) को 47371.24 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।

 सूचना विभाग को 50500 लाख रूपये का बजट आवंटित किया गया है। योगी सरकार ने इसी साल फरवरी महीने में मूल बजट पेश किया था, जो 7.36 लाख करोड़ रुपए से अधिक का था. इसके बाद योगी सरकार ने 30 जुलाई को 12,209.93 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया और अब 5 महीने के बाद एक बार फिर योगी सरकार विकास कार्यों को गति देने के लिए आवश्यकता के अनुरूप द्वितीय अनुपूरक बजट लेकर आई है. ये अनुपूरक बजट 17,865 करोड़ रुपये का पेश किया गया है।