सेन्ट्रल जेल के सजायाफ्ता बंदी की मौत
सेन्ट्रल जेल के सजायाफ्ता बंदी की मौत
फर्रुखाबाद। सेन्ट्रल जेल में सजायाफ्ता बंदी की हालत गंभीर होनें से उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद कानपुर के अकबरपुर रामपुर निवासी 71 वर्षीय देव सिंह पुत्र जसबंत सिंह को हत्या के मामले में 6 मई 1982 को कानपुर न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा पड़ी थी।
बंदी देव सिंह को सजा भुगतनें के लिए केन्द्रीय कारागार 10 मई 2016 को लाया गया गया| वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था| बीती रात उसे गंभीर हालत में बंदी रक्षक रूपेंद्र सिंह आदि नें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| सेन्ट्रल जेल के कारापाल नें बताया कि बंदी काफी समय से बीमार चल रहा था| उसे सीने में दर्द व अधिक पसीना आनें पर लोहिया भेजा गया था| जहाँ उसे मृत घोषित किया गया।