लुटेरों ने व्यापारी की नगदी व बाइक लूटी: धरने के बाद केस दर्ज
लुटेरों ने व्यापारी की नगदी व बाइक लूटी: धरने के बाद केस दर्ज
फर्रुखाबाद। लुटेरों ने तमंचे की नोक पर धमकाकर व्यापारी की नगदी का बैग बाइक छीन लिया। व्यापारी के धरना देने के बाद पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। इस घटना से थाना कंपिल की घोर लापरवाही ने पुलिस की कर घटिया कार्य शैली उजागर कर दी है। पुलिस ने आज जनपद एटा थाना राजा के रामपुर के ग्राम गढ़िया जगन्नाथ निवासी व्यापारी हितेंद्र सिंह की रिपोर्ट दर्ज की है। हितेन्द्र सिंह ने थाना कंपिल पुलिस को अवगत कराया कि वह बीती शाम 7 बजे अलीगंज में परचून की दुकान बन्द करके वापस अपने आ रहा था। जब वह रास्ते में करनपुर गाँव के सामने पप्पू यादव की बनी दुकानों के निकट से गुजर रहा था तभी एक बाइक पर तीन व्यक्ति असलाहों सहित पीछे से आये।
जो बराबर में आते ही मेरी बाइक में लात मारते हुए तमंचे सीधे कर गालियाँ देने लगे। गाली देते हुए बोले बाइक रोक नहीं तो गोली मार देंगे। मैने बाइक भगानी चाही मगर सामने ब्रेकर की बजह से मेरी बाइक डिस बैलेंस हो गई ई तभी उक्त व्यक्तियों बाइक में लात मारी जिससे मैं बाइक सहित खेत में जा गिरा। मेरे मुंह में तमंचे की नली लगा दी और एक तमंचा कनपटी पर लगाकर लात घूंसों से मारने लगे। चीखने पर मेरा मुँह दबाकर पैर मफलर से बांध दिए। मौके का फायदा उठाकर उक्त लोग मेरी बाइक तथा बैग जिसमें लगभग 27 हजार रुपये तथा आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस, दुकान की कॉपी, दुकान व मकाम की चाबियां आदि सामान लेकर अलीगंज की तरफ भाग गये। जैसे तैसे मैंने ने अपने बंधे हाथ पैरों को खोला वही पर बनी पप्पू यादव की दुकान के पास जाकर एक व्यक्ति के मोबाइल फोन से परिवारजनों को सूचना दी। कुछ देर बाद परिवारीजन मौके पर पहुंच गये। परिवारीजनों द्वारा 112 नम्बर के अलावा थाना राजा का रामपुर थाना कम्पिल, थाना अलीगंज को सूचना दी गई गयी।
काफी देर तक तीनों थानों की पुलिस आपसी सीमा के बारे में विचार विमर्श करती रही जिसके बाद कम्पिल थाना क्षेत्र की सीमा मानी गयी। बताया गया की रात में रिपोर्ट ना लिखे जाने पर पीड़ित व्यापारी घटना स्थल पर ही धरने पर बैठ गया। कारवाई होने के वजह से थाना कंपल पुलिस ने पीड़ित को सुबह तहरीर देने के लिए थाने बुलाया मेडिकल कराने के बाद मेडिकल कराने के बाद पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना की जानकारी मिलने पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक, थाना कपिल पुलिस के अलावा थाना राजा का रामपुर एवं थाना अलीगंज की भी पुलिस मौके पर पहुंची थी।