UP मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम
एटा । उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 10.12.2024 को कृषि विज्ञान केंद्र अवागढ़ में अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में रबी गोष्ठी एवं जागरूकता मेले का आयोजन किया गया ।
उन्होंने उपस्थित कृषकों को बताया कि सहकारिता के द्वारा किसान भाइयों को विभिन्न प्रकार के उर्वरक उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनका आप संतुलित मात्रा में प्रयोग करते हुए अपनी फसल को सुरक्षित करें तथा अपने धन का अपव्यय रोक सकते हैं इस मौके पर श्री सिंह के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित मेले की विभिन्न स्टॉल का भ्रमण किया तथा श्री अन्न से बनाई गई रेसिपी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ,इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मनवीर सिंह के द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से किसान भाइयों को बताया गया ,मंच का संचालन डॉक्टर आदित्य कुमार जिला परियोजना समन्वयक के द्वारा किया गया ,इनके द्वारा विभाग से संचालित योजनाये मुख्य रूप से कृषि यंत्र एवं तंबाकू उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में किसान भाइयों को जानकारी दी गई।
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ0 मनीष ने कृषि विज्ञान द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में किसानों को अवगत कराया, इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र की डॉ0 नीरज सिंह के द्वारा स्वयं सहायता समूह एवं किसानों को मिलेट रेसिपी के बारे में जागरूक करते हुए अवगत कराया गया कि किस प्रकार से यह हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है ,गोष्ठी में इफको के समन्वयक दीपक मंडल ने नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के बारे में बताया गया इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र की डॉ0 दीप्ति सिंह ,डॉ0एस के सिंह साथ ही इस मौके पर सीडीपीओ , खंड शिक्षा अधिकारी अवागढ़ ,असिस्टेंट प्रोफेसर प्रिया यादव,धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र चौहान, संदीप, बृजेश, पुष्पेंद्र तथा किसान भाई उपस्थित रहे. विभिन्न विभागों के द्वारा तथा निजी एवं एपीओ के द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।