महायोगी गोरखनाथ विवि के चार एनसीसी कैडेट को किया गया सम्मानित
महायोगी गोरखनाथ विवि के चार एनसीसी कैडेट को किया गया सम्मानित
गोरखपुर। । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के चार एनसीसी कैडेट सीनियर अंडर आफिसर सागर जायसवाल, सार्जेंट खुशी गुप्ता, कैडेट आशुतोष मणि त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी को एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा ने गोल्ड मेडल और ट्रैकशूट भेंटकर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के इन कैडेट्स को एनसीसी 102 यूपी बटालियन गोरखपुर द्वारा महाराजगंज में संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सम्मानित किया गया।
इन कैडेट्स का चयन राजपथ परेड से पूर्व इंटर ग्रुप प्रतियोगिता शिविर के लिए हुआ था। इसके अलावा भुनेश्वरी इंटर कॉलेज की कैडेट दीपाली यादव, राजीव गांधी पीजी कॉलेज के सीनियर अंडर ऑफिस अविनाश, रामहर्ष इंटर कालेज के कैडेट विश्वमोहन धर दूबे और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कैडेट आदर्श श्रीवास्तव को भी शिविर में सम्मानित किया गया।