Etah News : साइबर क्राइम द्वारा ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ित को पुलिस ने 30 लाख 79 हजार कराए वापिस
Etah News : साइबर क्राइम द्वारा ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ित को पुलिस ने 30 लाख 79 हजार कराए वापिस
 
                                एटा। थाना साइबर क्राइम की मिली बड़ी सफलता, थाना साइबर क्राइम द्वारा ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ित के खाते में वापस कराई 30.79 लाख (तीस लाख उन्यासी हजार रुपए) की धनराशि।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम एटा द्वारा आनलाइन ठगी का शिकार हुए शिकायतकर्ता विवेक प्रताप सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी नरौरा थाना अवागढ़ जनपद एटा ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि प्रार्थी नें पास दिनांक 08.11.2024 को इण्डस्ट्रइल पावर ऑयल बुक करने के लिए विजय ट्रेडिंग कार्पोरेशन से आनलाइन सम्पर्क करके कुल 31लाख रुपये ट्रांसफर किये गये थे लेकिन बाद में आर्डर की सप्लाई प्राप्त नही हुई तो सम्बन्धित कम्पनी से सम्पर्क करने पर कोई भी जानकारी प्राप्त नही हुई के आरोप अंकित किये गये ।
क्षेत्राधिकारी सदर एटा द्वारा थाना साइबर क्राइम की टीम को प्रकरण की जांच कर शिकायतकर्ता की समुचित मदद करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना साइबर क्राइम एटा द्वारा मामले की गंभीरता से जांचकर व लाभप्रद कार्यवाही करते हुए सर्वप्रथम सम्बन्धित खातों की बैंकों से सम्पर्क करते हुई लेयर 5 तक के खातों को फ्रीज कराते हुए धनराशि को सुरक्षित संरक्षित किया गया तथा बैंक को ई-मेल व जरिये मोबाइल सम्पर्क करते हुये, बैंक द्वारा समस्त औपचारिकता पूर्ण करते हुऐ शिकायतकर्ता की 30.79 लाख रुपये की धनराशि को पीडित के खाता में वापस कराया गया है। अपने पैसे वापस पाकर शिकायतकर्ती द्वारा एटा पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की गई है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            