कासगंज थाना सुन्नगढी पुलिस द्वारा 02 जुआरियों को 1560/-रु0 नगद एवं 52 अदद ताश पत्ता के साथ किया गिरफ्तार।

Nov 28, 2024 - 07:34
 0  14
कासगंज थाना सुन्नगढी पुलिस द्वारा 02 जुआरियों को 1560/-रु0 नगद एवं 52 अदद ताश पत्ता के साथ किया गिरफ्तार।
Follow:

कासगंज थाना सुन्नगढी पुलिस द्वारा 02 जुआरियों को 1560/-रु0 नगद एवं 52 अदद ताश पत्ता के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना सुन्नगढी पुलिस द्वारा दिनांक 26.11.2024 की रात्रि को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 02 अभि0गण 1. रमेश पुत्र वीरी सिंह निवासी ग्राम मऊ थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज 2. गुड्डन पुत्र भूदेव लोधी निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से 1560/- रूपये नगद एवं 52 अदद ताश पत्ता बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सुन्नगढी पर मु0अ0सं0 072/2024 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो