महिला सफाईकर्मी ने प्रधान को चप्पलों से पीटा

महिला सफाईकर्मी ने प्रधान को चप्पलों से पीटा

Nov 26, 2024 - 19:59
 0  998
महिला सफाईकर्मी ने प्रधान को चप्पलों से पीटा
Follow:

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में एक महिला सफाईकर्मी ने ग्राम प्रधान की चप्पल से पिटाई कर दी। प्रधान की पिटाई CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर महिला सफाईकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, विभाग ने उक्त सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है।

दूसरी तरफ आरोपी सफाईकर्मी शीला देवी ने भी ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह के खिलाफ थाना बघौचघाट में छेड़खानी व मारपीट की तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि प्रधान के अटेंडेंस रजिस्टर में साइन नहीं करने से महिला नाराज थी। इस पूरे मामले में ADPRO श्रवण चौरसिया ने बताया कि एक प्रकरण सामने आया है जिसमें महिला सफाईकर्मी ने ग्राम प्रधान को चप्पलों से पीटा है। ADO पंचायत से जांच कराई गई। जांच के उपरांत ADO पंचायत ने पाया कि यह बात सत्य है और महिला सफ़ाईकर्मी ने कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध आचरण किया था, जिसे प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।

आपको बता दें कि देवरिया के विकासखंड पथरदेवा अंतर्गत ग्राम नेरुआरी में दो सफाईकर्मी की तैनाती थी। जिसमें शीला नाम की एक महिला सफाईकर्मी भी है। आरोप है कि शीला समय से ड्यूटी पर नहीं आती है। जब इसकी शिकायत ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह ने उच्च अधिकारियों से की तो शीला नाराज हो गई। इस बीच 22 नवंबर को महिला सफाईकर्मी ग्राम प्रधान के घर अपना पे रोल सिग्नेचर कराने पहुंच गई। इस पर प्रधान ने पूछा कि आपकी ड्यूटी कितने बजे से है। तो महिला ने कहा कि 11 बजे दिन से 2 बजे दोपहर तक। जवाब सुन प्रधान ने कहा कि यह बात विभाग के उच्च अधिकारियों से लिखवाकर लाइये। क्योंकि, ड्यूटी की टाइमिंग ये नहीं है।

आरोप है कि ये सुनते ही महिला सफाईकर्मी शीला आग बबूला हो गई और चप्पल निकालकर ग्राम प्रधान की पिटाई कर दी। यह घटना प्रधान के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने इस पूरे मामले से विभाग को अवगत कराया और थाना बघौचघाट में लिखित शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, विभाग ने सफाईकर्मी के खिलाफ एक्शन लिया है।