केन्द्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा 75वां संविधान दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है,आज निकाली गई रैली

केन्द्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा 75वां संविधान दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है,आज निकाली गई रैली

Nov 25, 2024 - 17:43
 0  10
केन्द्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा 75वां संविधान दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है,आज निकाली गई रैली
Follow:

● केन्द्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा 75वां संविधान दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है,आज निकाली गई रैली।

● भारतीय संविधान को जन जन तक पहुंचाने के प्रयास से ही अधिकारों की रक्षा संभव-प्रोफ़ेसर सुदर्शन वर्मा

● संविधान दिवस पर शहर के गणमान्य लोगों सहित रैली में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने दिखाई अपनी सहभागिता।

● संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उपस्थित विद्यार्थियों ने जीते कई पुरस्कार।

लखनऊ। 75वें संविधान दिवस के अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के सहयोग से दिनांक 25 नवंबर 2024 को संविधान रैली कार्यक्रम का आयोजन बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय,लखनऊ के कैंपस में किया गया। रैली विधि विभाग से शुरू होकर गौतबुद्ध सेंट्रल लाइब्रेरी होते हुए बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 सुदर्शन वर्मा, प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष, विधि विभाग ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बताया कि संविधान को जन जन तक पहुंचाने से ही सभी के अधिकारों की रक्षा हो सकती है।

इसलिए सभी को संविधान का सम्मान और रक्षा करनी होगी, हर एक कि अधिकार संविधान में ही निहित है। आगे उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने संविधान दिवस को पूरे देश में मनाने के लिए प्रेरित किया है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप डॉ0 सुफिया, एसोसिएट प्रोफेसर, विधि विभाग ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित संविधान प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा की भारत के संविधान से ही देश की एकता और अखंडता बनी हुई है। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री जय सिंह ने सभी अतिथियों व् संविधान प्रेमियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन दिया और कहा कि संविधान के प्रति अपना सम्मान कि भावना को मन में रखते हुए सभी को संविधान की रक्षा करना है।

इस कार्यक्रम में संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजयी प्रतिभागियों और विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर लक्ष्मण शर्मा, प्रेम सिंह नेगी, जितेंद्र पाल, डॉo प्रदीप कुमार, डॉo रहमान, डॉo विष्णु, डॉo बृजेश यादव, डॉo स्वेता त्रिवेदी, डॉo शस्या मिश्रा, नीतेश मिश्रा सहित सैंकड़ों आमजन व विद्यार्थी उपस्थित रहे।