जिला कृषि अधिकारी ने कहा किसान खाद के लिए परेशान न हो काफी मात्रा में उपलब्ध है

Nov 9, 2024 - 20:32
 0  16
जिला कृषि अधिकारी ने कहा किसान खाद के लिए परेशान न हो काफी मात्रा में उपलब्ध है
Follow:

एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह ने जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि जनपद में यूरिया 28537 मी०टन०, डी०ए०पी० 3448 मी०टन, एन०पी० के० 3082 मी०टन एवं एस०एस०पी० 886.00 मी०टन कुल फास्फेटिक उर्वरक 7416 मी०टन उपलब्ध है। जनपद में किसी भी प्रकार के उर्वरको की कोई कमी नही है। उर्वरक की रैक लगातार आ रही हैं।

 कृषक भाइयों से अनुरोध है कि एन०पी०के० एवं एस०एस०पी० उर्वरकों को प्रयोग में लाएं और सन्तुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करे, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहे और अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकार के उर्वरकों का भण्डारण न करें। वर्तमान में रबी अभियान के तहत कृषक भाइयों द्वारा सरसों एवं आलू की बुबाई की जा रही है, बुबाई में किसान भाई एस०एस०पी० के साथ नैनो डी०ए०पी० एवं नैनो यूरिया का प्रयोग अधिक से अधिक मात्रा में करे जिससे भूमि को अन्य पोषक तत्वों के साथ सल्फर भी मिल सके। जनपद के समस्त उर्वरक थोक / फुटकर विक्रेताओं एवं सहकारी समिति के सचिवों को निर्देशित किया जाता है कि कृषकों को उनकी जोत बही/खतौनी देखकर उसमें अंकित कृषि भूमि एवं उगाई जाने वाली फसलों के आधार पर ही पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से शत प्रतिशत उनके आधार कार्ड के द्वारा ही अंकित / निर्धारित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक बिकी करना सुनिश्चित करें एवं अन्य जनपद के कृषकों को उर्वरकों की बिकी न करें।

यदि निर्धारित मूल्य से अधिक में बिकी करते हुए पाये जाते हैं तो उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।