BREAKING: हाईस्कूल के छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिजन सदमें में

जांच में जुटी पुलिस

Nov 5, 2024 - 20:40
Nov 5, 2024 - 20:44
 0  11
BREAKING: हाईस्कूल के छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिजन सदमें में
Follow:

Etawah: इटावा। जिले के भरथना इलाके में तेज रफ्तार से जा जा रही टाटा मैजिक नहीं बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सड़क पर गिर गई। वहीं बाइक पर बैठे दोनों लोग सड़क पर गिर गए जिसमें से एक नाबालिक लड़के की मौत हो गई। इटावा जिले में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया। जब तेज रफ्तार से आ रही बच्चों से भरी टाटा मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई जब इस मामले की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उनका रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि मामला भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हाजीपुर सराय जलाल मार्ग का है। यहां एक बाइक पर सवार होकर 16 साल के विशाल यादव तो वही 26 साल के नारद यादव जा रहे थे। नारद भाई को चला रहे थे।

वहीं विशाल बाइक के पीछे बैठा हुआ था। तभी पीछे से तेज रफ्तार से पीले रंग की बच्चों से भारी टाटा मैजिक आई और उसने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सड़क पर गिर गई और इस घटना में 16 साल की विशाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नारद सिंह घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। टाटा मैजिक से बाइक में टक्कर लगने के बाद नाबालिक की हुई मौत के मामले में पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि चालक मौके से फरार हो चुका था। वही परिवार के लोग मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटते हुए दिखाई दिए उन्होंने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने परिवार के लोगों को आश्वासन दिया कि चालक को गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही इस मामले में मृतक विशाल यादव के पिता प्रमोद यादव ने बताया कि उसका बेटा हाई स्कूल का छात्र था। उनके घर में बहस पली हुई है जिनका दूध आसपास के क्षेत्र में जाता है। वही दूध के पैसे लेने के लिए नारद के साथ में मेरा बेटा विशाल जा रहा था तभी दुर्घटना का शिकार हो गया।