Etah News : रिजोर पुलिस ने जुआ खेलते 6 पकड़े
Etah News : रिजोर पुलिस ने जुआ खेलते 6 पकड़े
एटा-थाना रिजोर पुलिस को मिली सफलता,थाना रिजोर पुलिस द्वारा अवैध जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्तों को 8190 रुपये तथा 52 ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिहं के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ व सट्टे के विरुध्द चलाए चा रहे अभियान के तहत थाना रिजोर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर अवैध जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्तों को 8190 रुपये तथा 52 ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुध्द थाना रिजोर पर मुअसं- 101/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिऱफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता- 1.विजय पुत्र मुनीश निवासी सेनाकला थाना रिजोर जनपद एटा, 2.मनोज पुत्र रामेश्वर निवासी गुलेलपुर थाना औछा जनपद मैनपुरी, 3.जमील पुत्र बल्लू निवासी टीकमपुर थाना रिजोर जनपद एटा, 4.धर्मेन्द्र पुत्र रामखिलाड़ी निवासी सेनाकला थाना रिजोर जनपद एटा, 5.जीशान पुत्र निशार निवासी सेनकला थाना रिजोर जनपद एटा, 6.प्रवीन कुमार पुत्र रामनाथ निवासी सेनाकाल कलां थाना रिजोर जनपद एटा