Farrukhabad News : दीपावली एवम धनतेरस के पावन पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार,खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़
दीपावली एवम धनतेरस के पावन पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार,खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़ सजने लगी दुकानें, दुकानदारों के खिले चेहरे
फर्रुखाबाद। दीपावली के पावन पर्व की शुरुआत धनतेरस 29 अक्टूबर से होने जा रही है। 30 को नरक चौदस और 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा/दिवाली का पर्व मनेगा। वही एक नवंबर को गोर्वधन पूजा और दो नवंबर को भाईदूज मनेगा। उत्साह, उमंग के इस त्योहार को मनाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।इसी के तहत बाजार में रौनक लौट आई है और लोगों का पर्व को लेकर उत्साह देखकर दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि सुबह से बाजार में भीड़ उमड़ रही है और लोग अपने-अपने स्तर पर खरीदारी भी शुरू कर दी है। ऐसे में व्यापारियों को भी समझ आ गया है कि इस बार दीपावली के लिए बाजार बूम करने लगा है।
त्यौहार की रौनक को देखते हुए मानो पूरा बाज़ार फिर दुल्हन की तरह सजाया जाना शुरू किया जा चौका है| सजने लगी मिठाई की दुकाने: दीपावली पर्व को लेकर मिठाई दुकानदारों में भी तैयारी तेज हो गई है। शहर का खोवा मंडी हो या फिर सभी छोटे-बड़े मिष्ठान दुकानें हो, सभी में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट मिठाई बनने लगी है। दिवाली में काजू बर्फी, काजू, गजक, काजू और केसर, लडडू के साथ अन्य प्रकार की मिठाइयों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। ऑटो-मोबाइल लाइन ने पकड़ी अभी से तेजी: ऑटो-मोबाइल लाइन में अभी से तेजी आ गई है। दो-पहिया वाहन से लेकर चार पाहिया वाहन पहले से बुक कराए जा चुके हैं। गाड़ी खरीदने के लिए लोगों को मशक्कत करना पड़ रहा है।
हालत यह है कि अभी ग्राहकों के पसंद के अनुसार से गाड़ी के कलर नहीं मिल पा रहे है। ऐसे में जो भी गाड़ी मिल रही है, उसे बुक कराया जा रहा है। चांदी व आभूषण बाजार भी है तैयार: सोना-चांदी व अन्य प्रकार की आभूषण की पूंछ परख अभी से होने लगी है। हालांकि ज्यादातर लोग धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदते हैं, पर अभी से अपने पसंद के अनुसार सोने-चांदी के आभूषण बुक कराया जा रहा है। वहीं खरीदी धनतेरस को की जाएगी। इस बार ज्वेलर्स वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं।