जिलाधिकारी नें 70 परिवारों को वितरित की बाढ़ राहत सामग्री
जिलाधिकारी नें 70 परिवारों को वितरित की बाढ़ राहत सामग्री
फर्रुखाबाद/अमृतपुर । जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी नें बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर उन्हें राहत सामग्री का वितरण किया | जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कंचनपुर सबलपुर, आशा की मड़ैया व उदयपुर आदि गांवो का निरीक्षण कर समस्याओं की जानकारी ली। स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी गंभीर दिखे।
उन्होंने स्वास्थ्य टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि वह बाढ़ प्रभावित प्रत्येक गांव में जाकर वहां बीमार परेशान लोगों को जांच के उपरांत नि:शुल्क दवा वितरित करें| उन्होंने स्वास्थ्य टीम को कम से कम 2 घंटे तक गांव में ठहरे के निर्देश दिये| गांव में पशुपालकों से मिलकर बीमार पशुओं का इलाज करनें के निर्देश पशु विभाग को दिये। सबलपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि वह अन्य सहायता के बजाय यहां बांध बनवाये जिससे गंगा नदी के सैलाब का पानी इधर ना आ सके और फसलों को नुकसान ना हो।
गांव में पानी न जाये और जनता चैन से रह सके। जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वे का कार्य चल रहा है और इसी के चलते बांध की समस्या का निराकरण विभाग द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी नें सुंदरपुर के मजरा नगला दुर्ग में अपनी टीम के साथ पहुंचे। 70 ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी, पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी, वीडियो सुनील जायसवाल, एडीओ अजीत पाठक की मौजूद रहे।