आजमगढ़: संस्था ने किया स्वास्थ्य परीक्षण, लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़: संस्था ने किया स्वास्थ्य प्रशिक्षण, लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

Sep 14, 2024 - 05:47
Sep 14, 2024 - 21:25
 0  37
आजमगढ़: संस्था ने किया स्वास्थ्य परीक्षण, लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक
Follow:

आजमगढ़। संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के बरदह स्थानीय वीर बिरसा मुंडा मानव संसाधन केंद्र तृतीय पर बच्चों, बड़ों और बुजुर्गों सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए मौसमी बुखार (वायरल फीवर) व डेंगू, खसरा, चेचक जैसे संक्रामक रोगों से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधी दवा (इलेक्ट्रो होम्योपैथी) वितरित की गई और लोगों को शिक्षा पर विशेष बल देने हेतु प्रेरित करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर लोगों को विभिन्न प्रकार के स्लोगन जैसे थोड़ी सी लापरवाही, पूरे परिवार की तबाही,, सड़क सुरक्षा का रखें ध्यान, यातायात नियमों का करें सम्मान,, दुर्घटना एक की, तबाही सबकी,, लापरवाही से वाहन न चलायें, अपना व परिवार का जीवन बचायें इत्यादि के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई गई। लोगों से सड़क पर सुरक्षित होकर चलने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया गया।

इस अवसर पर समिति के संस्थापक डॉक्टर जे आर प्रजापति ने बताया कि हमारी समिति सदैव शिक्षित समाज और स्वस्थ समाज बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है इसी क्रम में आज यहां पर उपस्थित सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए रोग प्रतिरोधी दवा वितरित की गई और लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर समिति के संस्थापक डॉक्टर जे आर प्रजापति, अध्यक्ष विनय कुमार राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशील राय, क्षेत्र पंचायत सदस्य बरदह नियामत अली व बंदना तिवारी, देवेश राय, शुशील राय, अवधेश सरोज, ज्योति समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ziyaul Haq Ziyaul Haq द्वारा प्रकाशित की गई खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Surag Bureau का कोई संबंध नही है।