आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री ने तहबरपुर में लगाई चौपाल, जिले में 57 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य

Jul 17, 2023 - 08:41
 0  23
आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री ने तहबरपुर में लगाई चौपाल, जिले में 57 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य
Follow:

आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री ने तहबरपुर में लगाई चौपाल, जिले में 57 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य आजमगढ़।

आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने तबहरपुर में चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। तबरपुर के ग्राम पंचायत महुआर में सरकार चली गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम चौपाल लगाई गई। ग्राम चौपाल में भारी संख्या में आए हुए ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने वंचित गरीब वर्ग को योजनाओं का निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से लाभ मिले, इसीलिए ग्राम चौपाल का आयोजन करने का निर्णय लिया है।

सरकार का उद्देश्य है कि आम जनता के जीवन में खुशहाली आए तथा योजनाओं का सीधा लाभ मिले। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है। प्रदेश सरकार ने पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास देने के साथ ही शौचालय निर्माण के लिए 12000 भी दिए।

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिले में इस बार 57 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए जिले की जनता से सहभागिता करने की अपील की है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आगामी 22 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले वृक्षारोपण अभियान में जनपद में 57 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ग्राम वासियों से अनुरोध है कि वृक्षारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि निर्धारित लक्ष्य को जनपद हासिल कर सके तथा आपकी अगली पीढ़ी स्वस्थ और निरोग रहे। उन्होंने कहा कि सभी लोग बच्चे के नाम, पिता के नाम, माता के नाम, पत्नी के नाम एवं भाई-बहन के नाम पर वृक्षारोपण करें। वन विभाग से समन्वय कर मुफ्त में वृक्षारोपण के लिए भी वृक्ष प्राप्त कर सकते हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि इस क्षेत्र में टीवी के मरीज अधिक है, इसलिए स्वास्थ विभाग सघन परीक्षण करें। जियाउल हक की रिपोर्ट