जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को नहर पुल पर लगे बंद को हटाने एवं गांव में जलभराव को दृष्टिगत बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
 
                                जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा तहसील एटा सदर क्षेत्र के ब्लॉक निधौली कला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुढ़ा में निरीक्षण कर जायजा लिया गया एवं ग्रामीणजनों से वार्ता कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया गया है ।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को नहर पुल पर लगे बंद को हटाने एवं गांव में जलभराव को दृष्टिगत बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा गांव में राहत एवं बचाव कार्य हेतु तहसील, ब्लॉक की टीम को निर्देशित किया गया है यहां यह अवगत कराना है कि निधौलीकलां-जलेसर मार्ग पर ख़ारिजा नहर पुल पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण जगह-जगह बंध लगाए गए है।
इसी क्रम में अत्यधिक बरसात होने से नहर ओवरफ्लो होने के कारण पटरी जगह-जगह कट गई। जिसके उपरांत नहर का पानी समीपवर्ती गाँव गुढ़ा में जा रहा था इस अवसर पर एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एसडीएम सदर सुश्री भावना विमल, अधिशासी अभियंता सिंचाई तुषार कांती राजन, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय, बीडीओ निधौलीकलां उमेश अग्रवाल, थानाध्यक्ष निधौलीकलां विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            