Crime News : पति पत्नी को अर्धनग्न व चप्पलों की माला पहनाकर ढोल के साथ गांव में घुमाया

Crime News : पति पत्नी को अर्धनग्न व चप्पलों की माला पहनाकर ढोल के साथ गांव में घुमाया

Sep 5, 2024 - 08:03
 0  643
Crime News : पति पत्नी को अर्धनग्न व चप्पलों की माला पहनाकर ढोल के साथ गांव में घुमाया
Follow:

Crime News : बिहार के जमुई में एक महिला और उसके पति को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, महिला को अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ जाना महंगा पड़ गया।

जहां एक सप्ताह के बाद महिला पति के पास वापस लौट आई। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा पति-पत्नी के खिलाफ तालिबानी फैसला सुनाया गया। जहां ग्रामीणों ने पहले महिला और उसके पति के कपड़े फाड़ दिए। फिर जूते-चप्पल की माला पहनाकर ढोल-नगाड़े के साथ पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान महिला के बाल भी काटे गए। महिला और उसके पति को अर्धनग्न कर गांव में घुमाए जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो के मुताबिक, गांव की कुछ महिलाएं उक्त महिला के बाल काट रही हैं। अन्य महिलाएं उसकी साड़ी उतार रही हैं। मामला झाझा थानाक्षेत्र के ताराकुरा गांव की सोमवार रात की है। जानकारी के मुताबिक, उक्त महिला एक सप्ताह पहले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। सोमवार की देर शाम वह अपने घर पति के पास वापस आ गई। उसके बाद ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया कि महिला, उसके पति और प्रेमी को चप्पल की माला पहनाकर अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया जाए।

हालांकि इस बात की भनक लगते ही प्रेमी केदार मंडल फरार हो गया। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा सोमवार की रात महिला और उसके पति को अर्धनग्न कर चप्पल की माला पहनाकर ढोल-नगाड़े के साथ पूरे गांव में घुमाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला और उसका प्रेमी दोनों शादीशुदा हैं। दोनों के तीन-तीन बच्चे भी हैं। फिर भी प्रेम-प्रसंग में दोनों एक-दूसरे के साथ फरार हो गए थे। दोनों सात दिन बाद जब लौटे तो ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने समाज को गंदा करने का काम किया है। इसलिए यह सजा दी गई है। वहीं, इस मामले को लेकर झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। पीड़िता के आवेदन पर 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।