Etah News : हैडपम्प ठीक करते समय हाईटेशन लाइन से चिपक कर मिस्त्री सहित 2की मौत एक घायल

Etah News : हैडपम्प ठीक करते समय हाईटेशन लाइन से चिपक कर मिस्त्री सहित 2की मौत एक घायल

Sep 2, 2024 - 13:45
 0  1k
Etah News : हैडपम्प ठीक करते समय हाईटेशन लाइन से चिपक कर मिस्त्री सहित 2की मौत एक घायल
Follow:

एटा। जनपद के निधौली कलां क्षेत्र के गांव दूल्हापुर में एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, जहां सरकारी हैंड पंप की मरम्मत करते समय तीन लोग हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए।

और इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में मृतकों की पहचान प्रमोद (35), पुत्र चोब सिंह निवासी रशीदपुर निधौली कला, और भूपेंद्र (35), पुत्र रामपाल निवासी दयारामपुर निधौली कला के रूप में हुई है। वहीं सुनील नामक व्यक्ति, जो दयारामपुर का निवासी है, गंभीर रूप से झुलस गया हैं और उसका उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

 दरअसल घटना उस वक्त हुई जब हैंड पंप ठीक करते समय पाइप गलती से हाई टेंशन लाइन जो ऊपर से गुजर रही थी से छू गया और ये बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के तुरंत बाद गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की चीख पुकार सुनाई देने लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिवारीजन मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।