तहसील में वकीलों के चेंबर से लाखों का सामान चोरी, वकीलों में रोष
तहसील में वकीलों के चेंबर से लाखों का सामान चोरी, वकीलों में रोष
कायमगंज/फर्रुखाबाद। कस्बा चौकी से सटी तहसील परिसर में चोरों ने वकील के चेंबर से से लाखों का सामान चोरी कर लिया है। जिसको लेकर वकीलों में रोष व्यापत है। पुलिस को तहरीर दी गई है। नगर में लगातार चोर पुलिस को चुनौती दे रहे है। अभी हाल ही में जवारहगंज सब्जी मंडी स्थित परचून दुकानदार महमूद की दुकान से चोरो ने ग्रांइडर मशीन से शटर कर लाखों का सामान चुरा लिया था।
हालाकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था लेकिन अभी तक पुलिस चोरो के नजदीक तक नहीं पहुंच पाई है। इसके बाद चोरों ने नगर के पाठक मोहल्ला निवासी अभिषेक दुबे की घर के बाहर खडी बाइक चोरी हो गई। शातिर चोरों का बाइक चोरी करते वीडियों सीसीटीवी में कैद हो गए। चोरो ने एक बार फिर पुलिस के नाक के नीचे चौकी के समीप तहसील परिसर में घुसकर वकीलों के चौंबरों के ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया है।
तहसील के वकील नीरज पांडेय की एक कुर्सी व सीलिंग फैन, उमैर खां की एक कुर्सी व टेबिल फैनस समीर खां का टेबिल फैन, संजीव कुमार का इर्न्वेटर व बैटरी, महिमाचंद्र स्टांप बेंडर का तीन लेजर प्रिंटर, धर्मेद्र का ई स्टाम्पिंग लेजर प्रिंटर, एक लैपटाप, एक इर्न्वेटर, दो बैटरी, विनीत सक्सेना एडवोकेट की तीन हजार रुपए की नोटिरी टिकट की तीन शीट चोरी कर ले गए। तहसील के अंदर चोरी की सूचना पर सभी स्तब्ध रह गए। वकीलों में रोष व्याप्त हो गया।
घटना की जानकारी पर नायब तहसीलदार अनवर हुसैन मौके पर पहुंचे और एसडीएम को सूचना दी। वकीलों इकट्ठा होकर कस्बा चौकी पहुंचे। जहां संयुक्त रूप से एक तहरीर पुलिस को दी। वकीलों का कहना है जब चौकी के पास तहसील के अंदर ही जगह सुरक्षित नहीं है तो आम जगह का क्या हाल होगा। इसमें पुलिस की ढिलाई है। पुलिस गश्त पर सवालिया निशान है।
उन्होंने कहा पुलिस ने अब तक नगर में हुई कई चोरियों का खुलासा तक नहीं किया गया। बार एसोशिएसन के सचिव अवनीश कुमार गंगवार ने बताया कि गुरुवार को तहसील बार एसोशिएसन एसडीएम को ज्ञापन देगा, जिसमें पुलिस को खुलासे के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद अनिश्चित कालीन प्रदर्शन होगा।