15 अगस्त’ को शराब बिक्री की नहीं मिलेगी आजादी

Aug 14, 2024 - 20:46
 0  27
15 अगस्त’ को शराब बिक्री की नहीं मिलेगी आजादी
Follow:

15 अगस्त’ को शराब बिक्री की नहीं मिलेगी आजादी

 फर्रुखाबाद। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर जनपद की समस्त शराब और अन्य नशीले पदार्थों की दुकान जिलाधिकारी के आदेश पर बंद रहेंगी l डीएम का आदेश जारी होते ही शराब के शौकीन लोगों में फिलहाल खलबली मची हैl

 जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने मंगलवार सुबह आदेश जारी किया इसके तहत जनपद की समस्त थोक एवं फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, माडल शॉप, भांग, ताड़ी, एफ०एल० 9/9ए अनुज्ञापनों से सम्बन्धित सभी दुकानें 15 अगस्त के दिन बन्द रहेंगी।

इसके लिए अनुज्ञापी को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा। आदेश का पालन ना होनें पर कार्यवाही की जायेगी l