लायंस क्लब एटा द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

Aug 12, 2024 - 19:50
 0  29
लायंस क्लब एटा द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
Follow:

लायंस क्लब एटा द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

 वीरांगना अवंतीबाई स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की ब्लड बैंक में लायंस क्लब एटा द्वारा अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन उपजिलाधिकारी सदर भावना विमल व प्रधानाचार्या मेडिकल कॉलेज रजनी पटेल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।

एसडीएम भावना विमल जी द्वारा लायंस क्लब के सामाजिक कार्यों की सराहना की गई, व उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से एक व्यक्ति कम से कम 3 लोगों की जान बचा सकता है। हमें समय - समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। क्लब सदस्यों द्वारा 21 यूनिट रक्तदान किया गया।

लायंस क्लब जोन चेयरपर्सन अनुज चौहान जी द्वारा सभी अतिथियों का पटका पहनाकर व बुके दे कर स्वागत किया गया और उन्होंने कहा कि समय - समय पर संस्था द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाता है। जिस कारण रक्त की कमी से किसी की मृत्यु न हो। इस दौरान सीएमस डॉ. सुभाष चंद्रा जी, डॉ. अंकिता शर्मा ब्लड बैंक इंचार्ज, रजत , विक्रम जी , श्रीमति गुंजन मिश्रा , कार्यक्रम प्रमुख आदर्श मिश्रा (डैनी),

 उपाध्यक्ष लॉ संजीव जादौन जी, लायंस क्लब सचिव देव सोलंकी, निदेशक डॉ.अमन चौहान, लॉ.आशीष चौहान, लॉ. हिमांशु वर्मा । रक्तदाता:- डॉ. अमन चौहान,अमित कुमार जी, आयुष जैन ,भूपेंद्र सिंह, देवांशू जी, पुष्पेंद्र सिंह, अभिषेक शुक्ला व अन्य लोग रहे।