युवती सबको छोड़ बुआ के लड़के के साथ फरार

Jul 31, 2024 - 10:35
 0  78
युवती सबको छोड़ बुआ के लड़के के साथ फरार

इश्क ब प्यार में युवती ने भाई के रिश्ते को किया कलंकित अपने बुआ के लड़के के साथ हुई फुर्र पुलिस ने केस किया दर्ज

कंपिल/फर्रुखाबाद । युवती को उसकी बुआ का लड़का बहला फुसला कर ले गया। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर लिया है। जनपद बदायू के थाना उसहैत निवासी निवासी ग्रामीण ने थाने में दर्ज कराए गए मुकद्मे में कहा है 3 जुलाई को दस बजे सुबह कंपिल क्षेत्र के एक गांव निवासी उसकी बुआ उसकी बहन को अपने बेटी शादी की कहकर बुला ले गई।

11 जुलाई को बुआ की लड़की की शादी थी। उसके बाद बुआ का लड़काा देवेंद्र उसकी बहन को बहला फुसला कर ले गया। 23 जुलाई को वह बुआ के घर पहुंचा तो मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।