Farrukhabad News : छापामार कार्रवाई में आधा दर्जन से अधिक मदरसे बगैर मान्यता के संचालित

Jul 30, 2024 - 08:39
 0  26
Farrukhabad News : छापामार कार्रवाई में आधा दर्जन से अधिक मदरसे बगैर मान्यता के संचालित
Follow:

Farrukhabad News : छापामार कार्रवाई में आधा दर्जन से अधिक मदरसे बगैर मान्यता के संचालित

– मदरसे बंद करा – जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने छात्रों को परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश कराने का दिया निर्देश

– स्कूलों का संचालन बंद कर बच्चों को अन्य स्कूलों में शिफ्ट करने के निर्देशों का कितना पालन होगा

– स्थिति को देखते हुए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी

 कायमगंज/ फर्रुखाबाद। पूरे तहसील क्षेत्र में मदरसे ही नहीं दूसरे माध्यम के भी कई दर्जन से अधिक स्कूल विना रजिस्ट्रेशन और मान्यता आदि नियमों के विपरीत संचालित हैं । यह घोर अनियमितता पिछले कई सालों से खुले आम हो रही है । जिसकी एक मात्र वानगी छापामार कार्रवाई के दौरान सामने आई है । बताया गया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को तहसील क्षेत्र में आठ बिना मान्यता के मदरसा मिले।

 उन्हें बंद करने के निर्देश दिए और बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में भेजने का निर्देश दिया गया है । किन्तु निर्देशों का पालन भी होगा या फिर नहीं कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी । आज जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र सिंह ने नगर के मोहल्ला छपट्टी स्थित मदरसा अरविया, तालीमुल इस्लाम पर पहुंचे। जहां उन्होंने मदरसा संचालक मुहम्मद आसिफ से जानकारी की और प्रपत्र मांगे। इस पर संचालक ने कहा कि वह पहले प्राइमरी तक पढ़ाते थे। लेकिन एक सप्ताह पहले मदरसा बंद कर दिया गया।

संचालक ने बताया कि मौखिक रुप से बच्चों को बता दिया गया है और कहा कि बच्चों को दूसरे स्कूलों में भेजा गया है। इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र के 8 मदरसा बिना मान्यता प्राप्त चलते मिले हैं । जिन्हे बंद करा दिया गया। उन मदरसों के बच्चों को अन्य मान्यता प्राप्त या सरकारी नियंत्रण वाले परिषदीय विद्यालयों में भेजने को कहा गया है।