कासगंज जनपदीय पुलिस द्वारा 22 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
कासगंज जनपदीय पुलिस द्वारा 22 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
कासगंज पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारण्टी अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा 22 वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिसमें थाना कासगंज से (05)क्रमशः 1.बबलू पुत्र सूरजपाल निवासी नई हवेली सहावर गेट थाना व जनपद कासगंज 2.दीपांशु गुप्ता उर्फ मिस्टर गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना व जनपद कासगंज 3.सत्यप्रकाश वर्मा पुत्र नेकराम निवासी ग्राम गौरहा थाना व जिला कासगंज 4.रितेश उर्फ रिंकू पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मौ0 मोहनगली कायस्थान थाना व जिला कासगंज 5.राजकुमार पुत्र पुसीराम निवासी ठण्डी सड़क चाचा टीवीएस एजेन्सी के सामने थाना व जिला कासगंज सोरों (05)6.अनीश पुत्र नेकसू निवासी चन्दनपुर घटियारी थाना सोरों जनपद कासगंज 7.अकील पुत्र नेकसू निवासी चन्दनपुर घटियारी थाना सोरों जनपद कासगंज 8.पप्पू पुत्र सोनपाल निवासी ग्राम पटना थाना सोरों जनपद कासगंज 9.नरेश पुत्र रामचन्द्र लोधे निवासी न0 खंजी थाना सोरों जनपद कासगंज 10.रामवीर पुत्र हुब्बलाल निवासी ग्राम जरैथा थाना सोरों जनपद कासगंज ढोलना (03) 11.मनोज पुत्र ओमप्रकाश निवासी गढ़ी पचगाई थाना ढोलना जनपद कासगंज 12.पूरन पुत्र शैतान सिंह निवासी ग्राम गढी पचगाई थाना ढोलना जनपद कासगंज 13.भगवान सिंह पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम नगला खंगार थाना ढोलना जनपद कासगंज अमाँपुर(03)14.अशोक पुत्र रामविलास निवासी ग्राम डैगरी थाना अमाँपुर जनपद कासगंज 15.कुँवरवीर पुत्र रामविलास निवासी ग्राम डैगरी थाना अमाँपुर जनपद कासगंज 16.मुलायम सिंह पुत्र नेमसिंह निवासी ग्राम डैगरी थाना अमाँपुर जनपद कासगंज पटियाली (02)17.जोनी पुत्र सतीश निवासी मौ0 मिश्राना थाना पटियाली जनपद कासगंज 18.विजयवीर पुत्र रामगोपाल निवासी ताजपुर तिगरा थाना पटियाली जनपद कासगंज थाना सहावर(03) 19.अभियुक्ता सुनीता देवी पत्नी गुड्डू निवासी ग्राम चहका गुनार थाना सहावर जनपद कासगंज20. अभियुक्ता मुनीषा देवी पत्नीधर्मपाल निवासी ग्राम रामगनर थाना सहावर जनपदकासगंज 21. पप्पू पुत्र रामविरेश निवासी ग्राम तारापुर थाना सहावर जनपद कासगंज सुन्नगढी (01) 22.पुष्पेन्द्र पुत्र राजाराम निवासी महमूदपुर थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज वारण्टी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है । यह सभी वारण्टी अपनी गिरफ्तारी से बच रहे थे एवं न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में सर्किल क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में सभी थानों पर टीम गठित कर वाऱण्टी अभियुक्तगण को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार सभी वारण्टियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।