मानाभिषेक समारोह में छात्र, छात्राओं को ज़िम्मेदारियां सौंप किया गया अतिथियों का सम्मान

Jul 27, 2024 - 07:05
 0  11
मानाभिषेक समारोह में छात्र, छात्राओं को ज़िम्मेदारियां सौंप किया गया अतिथियों का सम्मान
Follow:

मानाभिषेक समारोह में छात्र, छात्राओं को ज़िम्मेदारियां सौंप किया गया अतिथियों का सम्मान

कायमगंज / फर्रुखाबाद। नगर के शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में मानाभिषेक समारोह में छात्र छात्राओं को जिम्मेदारियां सौपी गई। तथा स्कूली बच्चों को बैज प्रदान किए गए। आयोजित मानाभिषेक समारोह के मुख्य अतिथि फर्रुखाबाद के प्रयाग नारायण अस्पताल से डा0 कविता शर्मा व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय प्रमुख, उप प्रमुख, क्रीडा प्रमुख, उप प्रमुख, हाउस कैप्टन व कक्षा प्रमुख व उप प्रमुखों को शपथ दिलाई गयी और उनके दायित्वों के विषय में उन्हें अवगत कराया गया।

 इस दौरान अतिथियों ने बच्चों को बैज प्रदान किए । बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य को सभी के द्वारा खूब सराहा गया। मुख्य अतिथि ने सभी कार्यक्रमों की बेहद प्रशंसा की और बच्चों को दिये गये दायित्वों को निभाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा अच्छा लीडर वही होता है जो सभी को साथ लेकर चलता है । हमें अपने पद पर अभिमान नहीं करना चाहिए । बल्कि अपनी जिम्मेदारियों को समझ कर सभी कार्य सहजता से करने चाहिए। विद्यालय की प्रबन्धिका मोनिका अग्रवाल ने सभी बच्चों को अपनी जिम्मेदारियां को ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने कहा सभी बच्चां को अपने दायित्वों को पूरी लगन और निष्ठा से पूरा करना होगा। हिन्दी माध्यम के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अपने पद का दुरूपयोग न करें । अपनी जिम्मेदारियों को सहजता से निभायें और विद्यालय तथा देश का नाम रोशन करें। अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाचार्य विजेता द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।

इस दौरान महाविद्याय की प्राचार्या डॉ0 वेणू सिंह, शिल्की मिश्रा, ममता सिंह, संतोष शर्मा, विकास श्रीवास्तव, मनीष , लक्ष्मी गंगवार सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरभि श्रीवास्तव और प्रभंजन यादव द्वारा संयमित रूप से किया गया।