Kasganj news कोतवाली पुलिस ने 01 शातिर अभियुक्त को किया गया।
मादक पदार्थों के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 570 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 12.08.2023 को कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ (डायजापाम) की तस्करी करते हुए 01 शातिर अभियुक्त मुशब्बीर पुत्र इब्राहिम निवासी नदरई कोतवाली व जनपद कासगंज को नदरई रोड़ पर काली माता मन्दिर के सामने से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 570 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद किया गया । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली कासगंज पर मु0अ0सं0 550/23 धारा 21/22 NDPS ACT पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
• मुशब्बीर पुत्र इब्राहिम निवासी नदरई कोतवाली व जनपद कासगंज *बरामदगी का विवरण –*
• 570 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद । *गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
• मु0अ0सं0 550/23 धारा 21/22 NDPS ACT कोतवाली व जनपद कासगंज पुलिस टीम का विवरण –
• प्र0नि0 हरिभान सिंह राठौड कोतवाली व जनपद कासगंज
• उ0नि0 सुमित त्रिपाठी चौकी प्रभारी नदरई कोतवाली व जनपद कासगंज
• है0का0 462 मुकेश कुमार कोतवाली व जनपद कासगंज
• का0 995 अभिषेक शर्मा कोतवाली व जनपद कासगंज ।
• का0 988 मनीष भाटी कोतवाली व जनपद कासगंज ।