मैनपुरी से कायमगंज फर्रुखाबाद होते हुए जा रहे कावरियों को कार ने मारी टक्कर तीन घायल, एक गंभीर

Jul 22, 2024 - 10:16
 0  23
मैनपुरी से कायमगंज फर्रुखाबाद होते हुए जा रहे कावरियों को कार ने मारी टक्कर तीन घायल, एक गंभीर
Follow:

मैनपुरी से कायमगंज फर्रुखाबाद होते हुए जा रहे कावरियों को कार ने मारी टक्कर तीन घायल, एक गंभीर

कायमगंज/फर्रुखाबाद । जनपद मैनपुरी के थाना विछुमा के गांव इंदीखेरा निवासी गौरव (19) अजय प्रताप (28) व सचिन (24) एक ही बुलेट मोटर साईकिल पर सबार होकर अपने अन्य 30 से 35 साथियों के साथ अलीगंज से कायमगंज होते हुए फर्रुखाबाद घटिया घाट पर कावर लेकर गंगा जल लेने जा रहे थे तभी बाईपास रोड स्थित खान पेट्रोल पम्प के पास एक कार ने उनकी बुलेट मोटर साईकिल मे टक्कर मार दी जिससे उक्त तीनों गंभीर घायल हो गए ।

वही यह देख अन्य कावरियों ने कार को पकड़ लिया। मिली सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। काबरियों का एक्सीडेंट देख पुलिस के हाथ पाओ फूल गए पुलिस ने कार को अपनी गिरफ्त मे लेते हुए उक्त तीनो घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ गौरव ने बताया की हम तीनों सड़क के किनारे खड़े थे तभी एक कार लहराती हुई आयी और उसने हमारी मोटर साईकिल मे जोरदार टक्कर मार दी ।

कार का चालक अत्यधिक शराब पिए हुए था। वही डॉक्टर ने गौरब की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया बाकी काबरियों को पुलिस ने फर्रुखाबाद गंगा जल लेने के लिए रवाना कर दिया।