कांवड़ यात्रा की – की जा रही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

Jul 20, 2024 - 20:19
 0  14
कांवड़ यात्रा की – की जा रही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
Follow:

कांवड़ यात्रा की – की जा रही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

-बिजली व बैरीकेडिंग के साथ ही पुलिस की रहेगी हर वक्त निगरानी

 – एसडीएम तथा सीओ नेदातागंज (बदायूं ) प्रशासन से सहयोग हेतु की वार्ता

कायमगंज / फर्रुखाबाद । कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है । हर प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहले से ही उचित प्रबंध किए जा रहे हैं । आज से ही कंपिल के अटैनाघाट पर कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिया गया है। बिजली व बैरीकेडिंग की व्यवस्था बदायू जनपद का जिला पंचायत करेगा।

एसडीएम, सीओ ने घाट का जायजा लिया और बदायू जनपद क्षेत्र के एसडीएम दातागंज से बार्ता की वही जिला पंचायत के ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा है। बीते दिनों शमसाबाद ढाई घाट पर कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियों का जायजा लिया था। शुक्रवार को एसडीएम रविंद्र सिंह, सीओ जयसिंह परिहार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदर सृजन कुमार, मनीष कुमार, कंपिल एसओ जितेंद्र चैधरी व राजस्व कर्मियों के साथ अटैनाघाट पर पहुंचे।

बदायंू का वार्डर होने पर एसओ उसहैत को मौके पर बुलाया गया। जहां सुरक्षा को लेकर एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में दोनो वार्डर की पुलिस से वार्ता की। अटैनाघाट के उस ओर बदायू जनपद क्षेत्र होने के कारण जिला पंचायत बैरीकेडिंग व लाइट की व्यवस्था करेगा। इसको लेकर एसडीएम ने दातागंज के एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह से फोन पर कांवड़ यात्रा को लेकर वार्ता की वही उन्होंने जिला पंचायत के ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसडीएम ने बताया कि घाट के दोनों तरफ अतिरिक्त गोताखोर व नाव की व्यवस्था की जाएगी। इस क्षेत्र में भी वैरीकेडिंग रहेगी। कांवड़ यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों का आंकलन किया गया है । साथ ही व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं ।