Kasganj news सहावर विकास खंड की ग्राम पंचायत मीरन पुर के प्रधान ने शिखा पेट्रोल पम्प के मैनेजर को दी जान से मारने की धमकी।

Aug 12, 2023 - 08:15
Aug 12, 2023 - 12:01
 0  51
Kasganj news सहावर विकास खंड की ग्राम पंचायत मीरन पुर के प्रधान ने शिखा पेट्रोल पम्प के मैनेजर को दी जान से मारने की धमकी।
Kasganj news सहावर विकास खंड की ग्राम पंचायत मीरन पुर के प्रधान ने शिखा पेट्रोल पम्प के मैनेजर को दी जान से मारने की धमकी।
Follow:

विकास कार्य न कराये जाने की शिकायत से बौखलाए दबंग प्रधान ने शिखा पेट्रोल पम्प के मैनेजर को दे डाली जान से मारने की धमकी।

 कासगंज के थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायतन् मीरनपुर है।जहां गांव के ही मौजूदा ग्राम प्रधान विजेंद्र सिंह ने शराब पीकर समय लगभग शाम के 8:30 बजे। शिखा फिलिग स्टेशन लखमीपुर महेशसिंह के मैनेजर राजकुमार जो नगला राधे के रहने वाले हैं को जान से मारने की धमकी दे डाली उक्त व्यक्ति ने थाना सहावर में तहरीर दी है कि मैं पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में नौकरी कर रहा हूं।उक्त प्रधान गाली गलौज करता हैं और जान से मारने की धमकी देता है और यहाँ तक कहता हैं कि मैनेजर तू कोरे कागज पर लिख ले मैं तुझे और तेरे भाई को नहीं छोडूंगा तू मेरी बहुत शिकायत करता है जब मैंने इसका विरोध किया तो उक्त ग्राम प्रधान ने मुझे गंददी गंददी मां बहन की गलियां देते हुए कहा तू ही मेरे खिलाफ उच्च अधिकारियों के यहां शिकायतें करता है जबकि मैं ग्राम पंचायत में जो पैसा आ रहा है उसी के मुताबिक कार्य कर रहा हूं।उक्त प्रधान ने मुझे धमकी देते हुए कहा यदि मेरे खिलाफ शिकवा शिकायत करना नहीं छोड़ेगा तो मैं तुझे जान से मरवा दूंगा इस स्थिति में प्रार्थी काफी भयभीत है।क्योंकि प्रधान दबंग प्रकृति का व्यक्ति है।इन सभी की प्रार्थी के पास ऑडियो रेकॉर्डिंग भी हैं। उक्त ग्राम प्रधान विजेंद्र सिंह एक खबर चलाने के मामले में एक सम्मानित पत्रकार साथी को को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। इसका प्रार्थना पत्र थाना सहावर में दिनांक 26/7/2023 को प्रभारी थाना अध्यक्ष सहावर को दिया जा चुका है।मैंने थाना सोरों में इस उम्मीद से तहरीर दी है कि उक्त प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जावे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो